Punjabi Doordarshan | Jalandhar News
जालंधर:
पंजाब के जालंधर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल परिसरों को तुरंत खाली करवा दिया गया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एंटी-साबोटेज टीमें भी तैनात की गईं।
धमकी जिन शिक्षण संस्थानों को मिली, उनमें सेंट जोसेफ स्कूल, IVY वर्ल्ड स्कूल, KMV संस्कृती स्कूल और शिव ज्योति स्कूल शामिल हैं। इससे पहले अमृतसर के स्कूलों को भी इसी तरह की धमकियां मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
ईमेल से मिली धमकी, कक्षाएं तुरंत बंद
जानकारी के अनुसार स्कूल प्रिंसिपल्स को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। ईमेल मिलते ही चल रही कक्षाएं तत्काल बंद कर दी गईं और एहतियातन स्कूल की लाइट्स भी बंद कर दी गईं। इसके बाद व्हाट्सएप, फोन कॉल और स्कूल ऐप के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को तुरंत लेने के लिए सूचित किया गया।
सामान्य तौर पर जहां स्कूल की छुट्टी दोपहर 2:30 बजे होती है, वहीं इस घटना के चलते सुबह 11 बजे ही छुट्टी घोषित कर दी गई। सूचना मिलते ही अभिभावक घबराहट के बीच स्कूल पहुंचे।
पुलिस व एंटी-साबोटेज टीम की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। एंटी-साबोटेज टीमों ने स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
साइबर टीम कर रही जांच
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम को ईमेल के स्रोत और भेजने वाले की पहचान के लिए लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वालों को जल्द ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

