Jalandhar News: BJP नेता शीतल अंगुराल के भतीजे का अंतिम संस्कार, हत्या के बाद पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

बस्ती दानिशमंदा में गमगीन माहौल, 17 वर्षीय विकास को नम आंखों से विदाई

जालंधर | पंजाबी दूरदर्शन
जालंधर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में BJP नेता शीतल अंगुराल के भतीजे विकास (17) का अंतिम संस्कार किया गया। बीती रात तेजधार हथियारों से हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल देखने को मिला। अंतिम विदाई के समय परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं मां बार-बार बेहोश हो रही थीं। विकास को सेहरा बांधकर दी गई विदाई ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

नेताओं ने पहुंचकर बंधाया ढांढस

अंतिम संस्कार के दौरान सुशील रिंकू सहित कई राजनीतिक नेता और सामाजिक प्रतिनिधि परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंचे।

PunjabKesari

 हत्या के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल

अंतिम संस्कार के बाद शीतल अंगुराल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस को तुरंत हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी घटना से पहले किसी पार्टी रैली में शामिल होकर आए थे और घटनास्थल के पास खाली प्लॉट में शराब पी जा रही थी, जहां से छह शराब की बोतलें बरामद होने की बात कही गई है।

 गवाही से रोकने के आरोप

शीतल अंगुराल ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे श्मशान घाट पहुंचे, उसी दौरान आरोपी कालू कथित तौर पर फिर घटनास्थल पर गया और वहां मौजूद लोगों व उनके बच्चों को धमकियां देकर गवाही से रोकने की कोशिश की। उनका कहना है कि पुलिस जहां आरोपी को न मिलने की बात कह रही है, वहीं वह कुछ समय पहले घटनास्थल पर देखा गया।

 

PunjabKesari

 जांच जारी, जवाबों का इंतजार

परिवार और स्थानीय लोगों ने तेज व निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला नाबालिग की हत्या और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण इलाके में गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *