Sharandeep Case: पाकिस्तान गया जालंधर का युवक पंजाब लौटने को तैयार नहीं, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

पाकिस्तान गया जालंधर का युवक पंजाब लौटने को तैयार नहीं, सुरक्षा को लेकर उठे गंभीर सवाल

जालंधर | Punjabi Doordarshan
जालंधर जिले के शाहकोट क्षेत्र के भोयेवाल गांव निवासी शरणदीप सिंह का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। शरणदीप हाल ही में तरनतारन के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था, जहां उसे पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान उसके खिलाफ कोई गंभीर आरोप सामने नहीं आने पर उसे कसूर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उसके विरुद्ध भारत में दर्ज मामलों को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई।

इस बीच यूट्यूबर नासिर ढिल्लों ने शरणदीप की कानूनी सहायता के लिए पहल करते हुए लाहौर के एडवोकेट बाजवा से संपर्क किया। शुक्रवार को नासिर और एडवोकेट बाजवा ने जेल में शरणदीप से मुलाकात की और उसकी जमानत प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए।

लेकिन मामले ने नया मोड़ तब लिया जब शरणदीप ने साफ शब्दों में कहा कि वह पंजाब वापस नहीं लौटना चाहता। शरणदीप का कहना है कि जालंधर में उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और कुछ लोगों से उसकी व्यक्तिगत रंजिश भी है। उसने यह भी बताया कि एक पहले हुए हमले में उसके हाथ की कलाई बुरी तरह घायल हो चुकी है।

शरणदीप ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए पाकिस्तान में ही रहने की अपील की है। नासिर ढिल्लों के अनुसार जमानत की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी, लेकिन शरणदीप की भारत वापसी को लेकर अनिच्छा ने उसके भविष्य और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *