Jathedar Gargaj Statement: शहीदी दिहाड़े पर पूरे पंजाब में ‘ड्राई डे’ घोषित हो — जत्थेदार गड़गज

शहीदी दिहाड़े पर पूरे पंजाब में ‘ड्राई डे’ घोषित हो — जत्थेदार गड़गज का बड़ा बयान

श्री फतेहगढ़ साहिब/अमृतसर | Punjabi Doordarshan
श्री फतेहगढ़ साहिब में आयोजित शहीदी सभा के अंतिम दिन सजाए गए भव्य नगर कीर्तन में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज विशेष रूप से शामिल हुए। नगर कीर्तन के दौरान बड़ी संख्या में संगत ने भाग लेकर साहिबजादों और शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए जत्थेदार गड़गज ने कहा कि श्री फतेहगढ़ साहिब शहीदों की पवित्र धरती है, जहां छोटे साहिबजादों ने धर्म और इंसाफ के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र अवसरों पर पूरे प्रदेश में श्रद्धा और सम्मान का वातावरण होना चाहिए।

जत्थेदार गड़गज ने एक भावुक प्रसंग साझा करते हुए बताया कि जब वह नगर कीर्तन में शामिल होने आ रहे थे, तो उन्हें एक 20 वर्षीय युवक मिला जिसके हाथ में एक तख्ती थी। उस तख्ती पर लिखा था —
“अगर 2 अक्टूबर और 15 अगस्त को शराब के ठेके बंद हो सकते हैं, तो साहिबजादों के शहीदी दिवस पर पंजाब में शराब के ठेके क्यों नहीं बंद हो सकते?”

इस बात से सहमति जताते हुए जत्थेदार गड़गज ने कहा कि पंथ की भावना है कि साहिबजादों के शहीदी समागमों के दौरान पूरे पंजाब में शराब के ठेके बंद किए जाने चाहिए, ताकि शहीदों की याद को पूरे सम्मान, मर्यादा और श्रद्धा के साथ मनाया जा सके।

उन्होंने सरकार से अपील की कि शहीदी दिवस के अवसर पर पूरे पंजाब में ‘ड्राई डे’ घोषित किया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी इन महान शहादतों का सच्चा संदेश मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *