Punjab : पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल… आखिर 12वीं की छात्रा ने दी अपनी जान
कपूरथला में 12वीं क्लास की एक 18 वर्षीय छात्रा सारिका की आत्महत्या ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। परिवार का आरोप है कि मंसूरवाल गांव का युवक पवनदीप उसे प्रेम जाल में फंसाकर लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। शादी के दबाव, अश्लील तस्वीरों और वीडियो के जरिए धमकियों ने छात्रा को इतना परेशान कर दिया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घर में अकेली थी छात्रा, उसी दौरान उठाया खौफनाक कदम
घटना मंगलवार शाम की है। परिवार के अनुसार छात्रा स्कूल से लौटने के बाद घर पर अकेली थी, जबकि पिता अपनी छोटी बेटी के साथ बाहर गए हुए थे। इसी दौरान सारिका ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घर लौटने पर जब परिजनों ने उसका शव देखा तो तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार के गंभीर आरोप: प्यार के बहाने तस्वीरें और वीडियो बनाए
पिता राजकुमार ने बताया कि पवनदीप उनकी बेटी से अक्सर बातें करता था और इसी दौरान उसने उसकी कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो बना लिए। जब छात्रा ने शादी से इनकार किया, तो उसने इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
राजकुमार ने कहा कि उन्होंने कई बार उस युवक को समझाया, लेकिन वह नहीं माना और धमकियाँ बढ़ाता गया। इससे सारिका मानसिक तनाव में रहने लगी और धीरे-धीरे उसका व्यवहार बदलने लगा।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश जारी
सिटी पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ. अमनदीप नाहर ने बताया कि परिवार के बयान के आधार पर आरोपी पवनदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके फोन की जांच करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किस तरह के वीडियो बनाए थे। कॉल डिटेल्स भी खंगाली जाएंगी।
मामले ने खड़े किए कई सवाल
यह घटना न केवल एक परिवार के दर्द की कहानी है, बल्कि समाज और युवाओं की सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल भी खड़े करती है। डिजिटल ब्लैकमेलिंग और रिश्तों के नाम पर दबाव बनाकर शोषण करने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी चिंताजनक है।

