Kapurthala Murder Case: महिला हत्याकांड में 2 आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार, नशामुक्ति केंद्र में थे छिपे

कपूरथला महिला हत्याकांड: 2 आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार, नशामुक्ति केंद्र में छिपे थे; मुख्य आरोपी अब भी फरार

कपूरथला | Punjabi Doordarshan

कपूरथला जिले के मोहल्ला सीनपुरा इलाके में 2 जनवरी को दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

एसपी (डी) प्रभजोत सिंह ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नशामुक्ति केंद्र से दबोचे गए आरोपी

बुधवार देर रात कपूरथला थाना सिटी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान लालूवाल स्थित एक नशामुक्ति केंद्र से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
बलविंदरजीत सिंह उर्फ तोता (निवासी: गांव कपूर, थाना पातरां, जालंधर)
और
सुरिंदर कुमार (निवासी: गांव मैहदवाणी, थाना गढ़शंकर, जिला होशियारपुर)
के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी वारदात के बाद से फरार थे और नशामुक्ति केंद्र में छिपकर रह रहे थे।

पूछताछ में खुल सकते हैं और नाम

एसपी (डी) प्रभजोत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी सहित वारदात से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आने की संभावना है।

यह गिरफ्तारी इस हत्याकांड में छह दिन बाद पुलिस को मिली पहली बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *