Ladakh में ड्यूटी के दौरान पंजाब का जवान शहीद, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर के दो जवान लद्दाख की पहाड़ियों में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। पठानकोट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानू प्रताप सिंह और गुरदासपुर के नायक दलजीत सिंह लद्दाख में हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए।

हादसा बुधवार सुबह दुर्बुक से चोंगताश की ओर जाते वक्त हुआ, जब सेना के काफिले पर अचानक एक बड़ी चट्टान आ गिरी। जिस सैन्य वाहन पर दोनों जवान सवार थे, वह चट्टान की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मारे गए दलजीत सिंह के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। 8-9 साल की सर्विस के बाद दलजीत अपने सपनों का घर बनाने वाला था। लेकिन, जिस दिन परिवार ने मिस्त्री ढूंढा, दलजीत की शहादत की सूचना आ गई।

सेना के तीन अन्य अधिकारी – मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड) इस हादसे में घायल हो गए हैं। तीनों को लेह के 153 जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

2 प्वाइंट्स में जानिए आखिर कैसे हुआ हादसा…

  • चट्टान गिरते ही क्षतिग्रस्त हो गया सैन्य वाहन: बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे दुर्बुक से चोंगताश की ओर जा रहा सेना का वाहन जैसे ही KM 74 के पास पहुंचा, अचानक भूस्खलन हो गया। एक बड़ी चट्टान चलती गाड़ी पर आ गिरी, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना पहाड़ी इलाके में हुई, जहां अक्सर लैंडस्लाइड की आशंका बनी रहती है।

 

  • नायक दलजीत ड्राइव कर रहे थे, सभी फायरिंग रेंज जा रहे थे: हादसे के वक्त सेना की गाड़ी को नायक दलजीत सिंह चला रहे थे। वाहन में कुल 5 जवान सवार थे, जो रूटीन ट्रेनिंग के तहत फायरिंग रेंज की ओर जा रहे थे। अचानक गिरी चट्टान से वाहन दब गया, जिससे दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

आज होगा अंतिम संस्कार, लद्दाख से पठानकोट लाए जाएंगे पार्थिव शरीर

 

सेना की ओर से बताया गया है कि दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को आज लद्दाख से पठानकोट एयरबेस लाया जाएगा। वहां से शहीद नायक दलजीत सिंह को उनके पैतृक गांव शमशेरपुर और शहीद भानू प्रताप सिंह को उनके निवास स्थान ले जाया जाएगा।

दोनों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। सेना और प्रशासन की ओर से सम्मान-गॉर्ड और पुष्पांजलि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *