Punjab में बड़ा खुलासा: लाडोवाल Encounter में सामने आई आतंकवादी साजिश, पाक-ISI से जुड़े गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़

Punjab में बड़े आतंकी हमले की साजिश का खुलासा! लाडोवाल Encounter में पकड़े गए आरोपी पाकिस्तान-स्थित हैंडलर से जुड़े

Punjabi Doordarshan | Ludhiana
Edited By: Rishab Chawla| Updated: 21 Nov, 2025 – 03:44 PM

लुधियाना के लाडोवाल इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, घायल पकड़ गए दोनों हमलावर पाकिस्तान-स्थित ISI समर्थित हैंडलर जसवीर उर्फ़ चौधरी द्वारा पंजाब में एक बड़े ग्रेनेड हमले को अंजाम देने के लिए भेजे गए थे। इस मॉड्यूल का उद्देश्य राज्य में अस्थिरता और दहशत फैलाना था।

दो दिन से कर रहे थे हमले की तैयारी

लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि घायल आरोपी दीपक उर्फ़ डीपू और रामलाल राजस्थान से लुधियाना आए थे। दोनों पिछले दो दिनों से यहां रहकर हमले की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह एक खतरनाक नया ट्रेंड है जिसमें पाकिस्तान-स्थित हैंडलर, पंजाब में पहचान से बचने के लिए अन्य राज्यों के अपराधियों को आतंकवादी गतिविधियों के लिए भर्ती कर रहे हैं।

पहले ही गिरफ्तार किए गए थे तीन आरोपी

इससे पहले लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने इस मॉड्यूल से जुड़े तीन आरोपियों—

  • शमशेर सिंह (फिरोजपुर)
  • अजय (हरियाणा)
  • हर्ष कुमार ओझा (बिहार)
    को गिरफ्तार किया था।

इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बरामद किया—

  • दो चीनी 86P हैंड ग्रेनेड
  • पांच .30 बोर की उन्नत पिस्टलें
  • 40+ जिंदा कारतूस

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा नेटवर्क

पुलिस का मानना है कि इस मॉड्यूल का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है, और इनकी योजना पंजाब की सरकारी इमारतों और संवेदनशील स्थानों पर ग्रेनेड हमले कर राज्य में दहशत फैलाने की थी। हाल ही में लुधियाना में ISI समर्थित एक और ग्रेनेड मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें 10 ऑपरेटिव गिरफ्तार किए गए थे।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि—

  • सबसे पहले गिरफ्तार शमशेर की निशानदेही पर बिहार से हर्ष ओझा पकड़ा गया।
  • ओझा ग्रेनेड फेंकने का “विशेषज्ञ” है और पंजाब में हमला करने का काम उसे दिया गया था।
  • शमशेर की जानकारी के आधार पर हरियाणा से अजय नामक आरोपी भी पकड़ा गया, जिसके पास से दो पिस्टलें बरामद हुईं।
  • अजय का संबंध कुख्यात गैंगस्टर हरपाल सिंह उर्फ़ हैरी के भाई पवन से है, जिसने मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी।

FIR दर्ज, जांच जारी

इस मामले में दो FIR दर्ज की गई हैं—

  • FIR No. 199 (17.11.2025) – Explosive Act, Arms Act और BNS धारा 113 के तहत (थाना जोधेवाल)।
  • FIR No. 114 (20.11.2025) – BNS धारा 109, 132, 324(4), 3(5) व Arms Act के तहत (थाना लाडोवाल)।

पुलिस अब भी मॉड्यूल के विदेशी कनेक्शन और पंजाब में फैले नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *