लुधियाना में दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला से झपटमारी, CCTV में कैद हुई वारदात, इलाके में दहशत
लुधियाना | Punjabi Doordarshan
लुधियाना में दिन दहाड़े अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। शहर के राहों रोड स्थित अमरजीत कॉलोनी में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली झपटमारी की घटना सामने आई है, जहां कुछ ही सेकेंड में नकाबपोश बदमाशों ने 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां झपट लीं और मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर की शाम रोपा देवी और एक अन्य बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर धूप सेंक रही थीं। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक गली में दाखिल हुए। बाइक रुकते ही पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और सीधे रोपा देवी के पास पहुंचकर उनके कानों की सोने की बालियां खींच लीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ तेज रफ्तार में फरार हो गए।
पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने बिना किसी डर के महज कुछ ही सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और झपटमारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिन दहाड़े इस तरह की वारदात ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

