रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए Alert! जाली NOC से चल रहा बड़ा खेल, सावधान न हुए तो हो सकता है नुकसान
लुधियाना (पंजाबी दूरदर्शन):
महानगर लुधियाना की तहसीलों में रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। इन दिनों ई-जी रजिस्ट्रेशन (e-Registration) के नाम पर जाली एन.ओ.सी. (NOC) तैयार कर रजिस्ट्रियां करवाने वाला एक संगठित गिरोह सक्रिय हो गया है। सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह तहसील में तैनात कुछ सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से खुलेआम रजिस्ट्रियों का गोरखधंधा चला रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह का मुख्य सरगना नूरवाला रोड पर बैठकर जाली एन.ओ.सी. तैयार करने का काम कर रहा है। आरोप है कि तहसील में तैनात कुछ कर्मचारी मोटी रकम लेकर इस एजेंट के साथ मिलकर प्रतिदिन कई रजिस्ट्रियां करवा रहे हैं। रजिस्ट्री के लिए तुरंत अपॉइंटमेंट लेने के नाम पर मोबाइल फोन से करीब 5000 रुपये की पेमेंट करवाई जाती है, जिसके बाद जाली दस्तावेजों के सहारे प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी जाती है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि यह एजेंट केवल खास लोगों से मोटी डील करके ही रजिस्ट्री करवाने का काम करता है। नूरवाला रोड को इस गिरोह ने अपना स्थायी ठिकाना बना रखा है, जहां रजिस्ट्री करवाने के इच्छुक लोगों से भारी रकम वसूली जा रही है। बताया जा रहा है कि महानगर की कई तहसीलों में इसी तरह जाली एन.ओ.सी. के जरिए रजिस्ट्रियां करवाई जा चुकी हैं।
इतना ही नहीं, कुछ साल पहले भी इसी तरह के जाली दस्तावेजों के जरिए कई रजिस्ट्रियां करवाई गई थीं। इसी मामले में कुछ दिन पहले थाना मोती नगर की पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पूर्वी तहसील की शिकायत पर आरोपी जोगा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों का दावा है कि उस समय भी जाली एन.ओ.सी. नूरवाला रोड के इसी शातिर एजेंट द्वारा तैयार की गई थी।
फिलहाल ई-जी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से तहसील कर्मचारियों और एजेंट की मिलीभगत से यह गोरखधंधा बिना किसी रोक-टोक के जारी है। अब बड़ा सवाल यह है कि इस गंभीर मामले पर जिला प्रशासन कब और क्या सख्त कार्रवाई करता है, या फिर लोग जाली दस्तावेजों के जाल में फंसकर बाद में हाथ मलते रह जाएंगे।

