Punjabi Doordarshan | Ludhiana News
लुधियाना:
पंजाब के लुधियाना में होटल रूम में हुई महिला की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। थाना सलेम टाबरी क्षेत्र की दाना मंडी स्थित होटल इंडो-अमेरिकन में शुक्रवार को एक महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
होटल में मिला था महिला का शव
होटल मैनेजर विकास ठाकुर की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने होटल के एंट्री रजिस्टर के आधार पर मृतका की पहचान रेखा (30) निवासी भारती कॉलोनी के रूप में की। वहीं आरोपी की पहचान अमित निषाद, निवासी न्यू अमरजीत कॉलोनी जागीरपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल लुधियाना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के परिवार की हुई पहचान
थाना सलेम टाबरी के सहायक प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि मृतका रेखा मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और पिछले कई वर्षों से लुधियाना की भारती कॉलोनी में किराए के मकान में अपने बच्चों के साथ रह रही थी। वह मोहल्ले में नर्स का काम करती थी। मृतका का भाई सरवन कुमार धनानसू के पास एक फैक्टरी में कार्यरत है। पुलिस ने परिवार से संपर्क कर लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है।
PGI चंडीगढ़ में भर्ती आरोपी
इस मामले में आरोपी अमित निषाद को PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां वह इलाजाधीन है। अस्पताल में उसकी निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी के इलाज के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच जारी, हर पहलू खंगाल रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल एक घटना तक सीमित नहीं है और इसके सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। होटल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

