Ludhiana News: शादी के वादे पर लड़की बनी किन्नर, करवाई महंगी सर्जरी; धोखा मिलने पर आत्महत्या की कोशिश
लुधियाना | Punjabi Doordarshan ब्यूरो
पंजाब के लुधियाना से एक बेहद संवेदनशील और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के झूठे वादे के चलते एक किन्नर युवती ने अपना जीवन बदलने का फैसला लिया, लेकिन अंत में उसे धोखे और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अदिति नामक युवती का करीब एक साल से गोल्डी नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था। युवक ने उससे शादी का वादा किया और उसी भरोसे पर अदिति ने किन्नर से महिला बनने के लिए कई महंगी सर्जरियां करवाईं, जिन पर उसने अपनी जेब से 5 से 6 लाख रुपये खर्च किए।
धोखा, धमकियां और मानसिक प्रताड़ना
अदिति का आरोप है कि सर्जरी के बाद जब उसने शादी की बात दोहराई तो गोल्डी ने अचानक शादी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, युवक और उसके परिजन उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे, जिससे वह गंभीर मानसिक तनाव में चली गई।
इसी मानसिक दबाव के चलते अदिति ने पहले जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। साथियों द्वारा तुरंत सिविल अस्पताल लुधियाना में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद जब वह घर लौटी तो उसने दोबारा फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
युवक ने संबंध स्वीकारे, आरोपों से इनकार
फोन पर बातचीत के दौरान गोल्डी ने यह स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से अदिति के संपर्क में था और दोनों के बीच संबंध रहे हैं, लेकिन उसने सर्जरी और शादी के वादे से जुड़े आरोपों को नकार दिया।
अदिति की सहेली कैमी ने बताया कि युवक लगातार अदिति को धमका रहा है और शादी से मना कर रहा है।
मेकअप आर्टिस्ट है अदिति
अदिति पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है और मेहनत से अपना जीवन यापन करती है। उसके अनुसार, उसकी मुलाकात करीब एक साल पहले नकोदर दरबार में गोल्डी से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे संबंध गहरे हो गए।
पुलिस की प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर चौकी जीवन नगर के इंचार्ज बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल अदिति की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। अस्पताल प्रशासन से घटना की सूचना मिली है। अदिति की हालत में सुधार आने के बाद उसके बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

