लुधियाना:
पंजाब के लुधियाना जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। मुल्लापुर के पास बद्दोवाल इलाके में स्थित एक लग्जरी कारों के शोरूम पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ‘रॉयल लीमोज’ (Royal Limoz) नामक शोरूम के बाहर रुककर 7 से 8 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
फायरिंग के दौरान कई गोलियां शोरूम में खड़ी महंगी कारों के आगे के शीशों को लगीं, जिससे भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
गैंगस्टरों के नाम की पर्ची छोड़कर फरार
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद आरोपी मौके पर गैंगस्टर पवन शौकिन और मोहब्बत रंधावा के नाम लिखी पर्चियां फेंककर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुल्लापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला फरौती से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
करोड़ों की कारें थीं शोरूम में मौजूद
बताया जा रहा है कि रॉयल लीमोज शोरूम के मालिक परमिंदर और तलविंदर सहित कुल तीन साझेदार हैं। यह शोरूम लग्जरी कारों के लिए जाना जाता है, जहां मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी हाई-एंड गाड़ियां खड़ी रहती हैं। इन कारों की कीमत 80 लाख रुपये से शुरू होकर 4 करोड़ रुपये या उससे अधिक बताई जा रही है।
कर्मचारियों और व्यापारियों में दहशत
अचानक हुई फायरिंग से शोरूम में मौजूद कर्मचारी और आसपास के लोग घबरा गए। गोलियों की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद शोरूम मालिकों और आसपास के कारोबारियों में भी भय का माहौल है।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी महंगी कारों के शोरूम को ही निशाना क्यों बनाया गया और क्या इसके पीछे किसी बड़े गैंगस्टर नेटवर्क या फिरौती की साजिश का हाथ है।

