पत्नी के इंग्लैंड जाने के बाद टूटा संपर्क, मानसिक तनाव में युवक ने सतलुज में लगाई छलांग
लुधियाना (पंजाबी दूरदर्शन):
पंजाब के लुधियाना से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ ही महीनों बाद इंग्लैंड गई पत्नी द्वारा पति से बातचीत बंद करने से आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने सतलुज दरिया में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला थाना मेहरबान क्षेत्र का है। गांव रतनगढ़ निवासी सावित्री देवी, पत्नी सतपाल, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके बेटे सुनील कुमार ने 15 सितंबर को किरणदीप कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद किरणदीप कौर को इंग्लैंड भेज दिया गया।
आरोप है कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद किरणदीप कौर ने सुनील कुमार से बातचीत पूरी तरह बंद कर दी, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा। लगातार तनाव और अवसाद के चलते सुनील कुमार ने गांव घड़ी तोगड़ के पास सतलुज दरिया में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना मेहरबान के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत के आधार पर पत्नी किरणदीप कौर, उसके पिता शिव चंद, माता सरबजीत कौर और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

