लुधियाना:
पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए फरवरी महीने का नया मिड-डे मील मेन्यू जारी कर दिया गया है। पंजाब स्टेट मिड-डे मील सोसायटी ने पी.एम. पोषण स्कीम के तहत दोपहर के भोजन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सोसायटी द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह साप्ताहिक मैन्यू 1 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगा। यह निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सेकेंडरी और एलीमेंट्री) को भेजे गए हैं।
निर्देशों में साफ कहा गया है कि विद्यार्थियों को कतार में बैठाकर, मिड-डे मील इंचार्ज की निगरानी में मैन्यू के अनुसार ही भोजन करवाया जाए। यदि किसी स्कूल में तय मैन्यू का पालन नहीं होता या दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रमुख की होगी।
इसके साथ ही ‘अतिथि भोजन’ को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि गांव के सरपंच या दानदाताओं के सहयोग से किसी विशेष अवसर या त्योहार पर विद्यार्थियों को भोजन के साथ स्पेशल डिश, फल या मिठाई उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा सकते हैं।
📋 फरवरी महीने का साप्ताहिक मिड-डे मील मेन्यू
- सोमवार: दाल और रोटी
- मंगलवार: राजमाह-चावल और खीर
- बुधवार: काले-सफेद चने (आलू के साथ) और पूरी या रोटी
- वीरवार: कड़ी (आलू और प्याज के पकौड़े) और चावल
- शुक्रवार: मौसमी सब्जी और रोटी
- शनिवार: साबुत माह की दाल, चावल और मौसमी फल (केवल किन्नू)
इस नए मैन्यू से विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन मिलने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

