जालंधर के MLA रमन अरोड़ा को गैंगस्टरों की जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ की फिरौती मांगकर मचा हड़कंप

जालंधर के MLA रमन अरोड़ा को गैंगस्टरों की जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ की फिरौती मांगकर मचा हड़कंप


Punjabi Doordarshan | पंजाब डेस्क

Updated: 12 Nov, 2025 | Edited By Rishab Chawla

जालंधर में आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया है। गैंगस्टरों के नाम पर उनसे 5 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, विधायक को 8 नवंबर को एक विदेशी नंबर से कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकाया गया। जब उन्होंने कॉल को अनदेखा किया, तो अगले दिन फिर से फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। धमकी में उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही गई।

इस घटना के बाद रमन अरोड़ा ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी भरे कॉल्स के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है, जबकि इस धमकी के पीछे किस गैंग का हाथ है, यह जानने के लिए कई सुरागों पर काम किया जा रहा है। Punjabi Doordarshan इस मामले से जुड़ी हर अपडेट अपने पाठकों तक पहुंचाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *