पंजाबी डोरदर्शन | मोहाली डेस्क
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 916 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने चार साल में 63 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं, लेकिन इसके बावजूद विरोधी दल लगातार कमियां निकालने में लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष यह सवाल उठाता है कि नौकरियां किसे दी गईं और डोमिसाइल की मांग करता है, जबकि सच्चाई यह है कि सभी नौकरियां पंजाब के युवाओं को ही दी गई हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारें तो बच्चों की स्कॉलरशिप और पढ़ाई के लिए मिलने वाले पैसे तक हड़प जाती थीं।
सीएम मान ने कहा कि कुछ लोगों की आदत ही होती है हर अच्छे काम में कमी निकालने की। उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों से अपील की कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएं।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक कुल 63,943 नौकरियां दी जा चुकी हैं और आगे भी यह संख्या बढ़ेगी। उन्होंने देश की आज़ादी और पंजाब के शहीदों का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब ने देश के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानियां दीं, लेकिन आज भी कई बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने समाज के लिए अपना व्यक्तिगत करियर छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें लगा कि समाज ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और अब समाज के लिए कुछ करने का वक्त है।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार ने एससी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप जारी की है, जबकि पहले की सरकारें बच्चों की पढ़ाई के पैसे तक खा जाती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि अब पढ़ाई के बाद युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जा रहा है, ताकि वे पूरे मन से काम कर सकें।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना में किसी तरह की शर्त नहीं रखी गई है और इसमें सभी बीमारियां शामिल हैं। सरकारी और निजी बड़े अस्पताल भी इस योजना के दायरे में आते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने जानकारी दी कि जिन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, वे स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी सरकार ने चार साल में इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां दी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में पंजाब में छह से आठ नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिनका शिलान्यास जल्द किया जाएगा।

