पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | पंजाब
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सोशल मीडिया को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। वरिष्ठ पंजाबी गायक Nachhatar Gill ने मशहूर सिंगर Master Salim, Yuvraj Hans और Roshan Prince पर तीखी नाराजगी जाहिर की है। मामला एक वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
क्या है पूरा विवाद
जानकारी के अनुसार, एक रियलिटी शो के दौरान तीनों कलाकारों ने नछत्तर गिल के एक मशहूर दर्द भरे गीत को बैकग्राउंड में चलाकर एक शॉर्ट वीडियो बनाया। वीडियो में गाने के सुरों की नकल, लंबी आलाप और मजाकिया अंदाज अपनाया गया, जिसे कई लोगों ने वरिष्ठ कलाकार के गीत का मजाक उड़ाना बताया।
यह वीडियो युवराज हंस के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया और आलोचनाओं का विषय बन गया।
नछत्तर गिल की तीखी प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद नछत्तर गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बिना किसी कलाकार का नाम लिए लिखा कि कला का सम्मान होना चाहिए और इस तरह की हरकतें कलाकार की सोच और समझ पर सवाल खड़े करती हैं।
उन्होंने तीखे शब्दों में लिखा—
“लोग खुद तय कर सकते हैं कि इस वीडियो से किसकी इज्जत घटी और कौन अपनी अक्ल का जनाजा निकाल रहा है।”
सीनियर कलाकारों के सम्मान की बात
नछत्तर गिल ने यह भी साफ किया कि वह मास्टर सलीम, युवराज हंस और रोशन प्रिंस की कला और गायकी का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी सीनियर कलाकार या उसके गीत का मजाक उड़ाना पंजाबी म्यूजिक परंपरा के खिलाफ है।
सोशल मीडिया पर बंटी राय
इस विवाद के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स नछत्तर गिल के समर्थन में खड़े नजर आए, जबकि कुछ लोगों ने इसे केवल हल्का-फुल्का मजाक बताया। फिलहाल तीनों गायकों की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

