नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी से मुलाकात ने बढ़ाई पंजाब कांग्रेस में हलचल — 2027 चुनाव से पहले नए समीकरणों के संकेत

पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को अचानक दिल्ली पहुंचकर प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर सिद्धू ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का शुक्रिया।”

सिद्धू की यह पोस्ट सामने आते ही पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई जानकार इसे 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में नए समीकरण बनने का संकेत मान रहे हैं।

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू पिछले लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे। न तो वे किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आ रहे थे, न ही उन्होंने कोई बड़ा बयान दिया था। इसी बीच उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

ऐसे में सिद्धू और प्रियंका गांधी की यह मुलाकात कांग्रेस के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह मुलाकात पंजाब कांग्रेस की दिशा और नेतृत्व को लेकर बड़े संकेत दे सकती है।

navjot singh sidhu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *