पंजाब को मिली नई Vande Bharat Express की सौगात, मालवा के लोगों को होगा बड़ा फायदा

उत्तर रेलवे ने पंजाब को बड़ी सौगात देते हुए फिरोजपुर–नई दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका औपचारिक उद्घाटन किया।

रूट पर सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन

रेलवे विभाग के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, यह वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन होगी, जो अपनी यात्रा 6 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी।
नई ट्रेन नंबर 26461/26462 फिरोजपुर–नई दिल्ली के बीच फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट और पानीपत होते हुए चलेगी।

ट्रेन का समय-सारणी

  • फिरोजपुर से प्रस्थान: सुबह 7:35 बजे
  • नई दिल्ली आगमन: दोपहर 2:35 बजे
  • नई दिल्ली से प्रस्थान: शाम 4:00 बजे
  • फिरोजपुर आगमन: रात 10:35 बजे

यह समय-सारणी दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

मालवा क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ

रेल मंत्रालय का कहना है कि नई वंदे भारत ट्रेन से—

  • व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
  • सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी
  • राष्ट्रीय बाजारों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी बनेगी
  • मालवा क्षेत्र के यात्रियों को तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित सफर का विकल्प मिलेगा

नई दिल्ली–मोगा इंटरसिटी एक्सप्रेस (22485–22486) को भी फिरोजपुर तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है, जो आज से प्रभावी हो गई है।

इस नई सेवा के शुरू होने से पंजाब के रेल नेटवर्क को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *