Panjab University विवाद: VC से मीटिंग के बाद छात्र संगठनों का बड़ा ऐलान, चुनाव शेड्यूल तक जारी रहेगा मोर्चा
Punjabi Doordarshan | Chandigarh
Updated: 12 Nov, 2025 | Edited By Rishab Chawla
पंजाब विश्वविद्यालय में चल रहे विवाद के बीच वाइस चांसलर (VC) और छात्र संगठनों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में छात्रों पर दर्ज किए गए केसों को तत्काल रद्द किया जाए और सीनेट चुनावों से पहले सभी अदालती मामलों को वापस लिया जाए।
छात्र संगठनों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों पर कोई निर्णय थोपा नहीं जाना चाहिए।
पंजाब विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अशमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने VC के सामने अपनी सभी मांगें रखीं, जिस पर VC ने उन्हें भरोसा दिया है कि सीनेट चुनाव का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। अशमीत ने स्पष्ट किया कि जब तक चुनाव शेड्यूल सामने नहीं आता, तब तक छात्रों का मोर्चा जारी रहेगा। छात्रों ने चुनाव शेड्यूल की लिखित प्रति जारी करने की भी मांग की है।
SFS छात्र संगठन के नेता संदीप सिंह ने बताया कि वाइस चांसलर ने भरोसा दिलाया है कि चुनाव का शेड्यूल एक-दो दिनों में जारी किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सैनेट की गैर-मौजूदगी में VC द्वारा लिए गए सभी बड़े निर्णयों की समीक्षा की जानी चाहिए। जब तक नई सैनेट का गठन नहीं हो जाता, वाइस चांसलर केवल रूटीन फैसले लें और कोई बड़ा प्रशासनिक निर्णय न करें।
इसके अलावा, छात्रों ने मांग उठाई कि सीनेट चुनाव को लेकर जितने भी छात्रों पर मामले दर्ज किए गए हैं, उन्हें पूरी तरह वापस लिया जाए। छात्र नेताओं का कहना है कि VC ने इन सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया है।

