जालंधर–अमृतसर के बाद अब पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
पटियाला | Punjabi Doordarshan
पंजाब में स्कूलों की सुरक्षा को लेकर चिंता एक बार फिर गहरा गई है। जालंधर और अमृतसर के बाद अब पटियाला के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया। सुरक्षा के मद्देनज़र सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई और शहर के सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
ई-मेल में दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक धमकी
सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ई-मेल में दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक स्कूलों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह ई-मेल कहां से भेजी गई और इसके पीछे कौन है।
पुलिस और एजेंसियां अलर्ट मोड पर
धमकी के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
साइबर टीम ई-मेल की जांच कर रही है और सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जालंधर और अमृतसर के कई स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसके चलते वहां भी बच्चों को अचानक छुट्टी देनी पड़ी थी। लगातार आ रही इन धमकियों से अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में गहरी चिंता बनी हुई है।
फिलहाल किसी भी अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

