Plastic Door Menace in Ludhiana: कानून बेबस, ‘खूनी डोर’ का धंधा बेखौफ जारी, शहर में बढ़ते हादसे

कानून बेबस, ‘खूनी डोर’ का धंधा बेखौफ जारी, शहर में जानलेवा बनती प्लास्टिक डोर

लुधियाना | Punjabi Doordarshan
लुधियाना में इन दिनों प्लास्टिक डोर की सरेआम बिक्री लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। यह ‘खूनी डोर’ लगातार हादसों को न्यौता दे रही है, जिसमें राह चलते लोग, दोपहिया वाहन चालक और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद डोर माफिया पर न कानून का डर है और न ही प्रशासन का।

पुलिस समय-समय पर कार्रवाई तो करती है, लेकिन कानूनी खामियों और कमजोर धाराओं के कारण आरोपी आसानी से जमानत पर छूट जाते हैं और पहले से ज्यादा जोर-शोर से इस जानलेवा धंधे को फिर शुरू कर देते हैं।

कुछ दिन पहले पुलिस ने लुधियाना सहित पंजाब के कई जिलों में प्लास्टिक डोर की सप्लाई करने वाले एक किंगपिन को गिरफ्तार किया था। इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक डोर बरामद हुई थी, लेकिन मामूली धाराओं के चलते आरोपी जल्द ही जमानत पर बाहर आ गया और दोबारा धंधा शुरू कर दिया।

11 दिसंबर को पकड़ा गया था बड़ा नेटवर्क

11 दिसंबर को थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस जब एक अवैध हथियार केस में रेड करने पहुंची तो हथियार नहीं, बल्कि प्लास्टिक डोर का विशाल जखीरा बरामद हुआ। इस दौरान चांद सिनेमा के पास गुलचमन गली निवासी रजित शर्मा को पकड़ा गया, जिसके पास से 1008 प्लास्टिक डोर के गट्टू बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि यह माल न्यू माधोपुरी निवासी चिंटू का है, जो पूरे पंजाब में डोर की सप्लाई करने वाला किंगपिन है।

हालांकि राजनीतिक सिफारिश और कमजोर धाराओं के चलते दोनों आरोपी जमानत पर बाहर आ गए और फिर से खुलेआम यह जानलेवा कारोबार शुरू कर दिया।

राजस्थान से हो रही है सप्लाई

सूत्रों के मुताबिक, आजकल प्लास्टिक डोर की सप्लाई राजस्थान से की जा रही है। दीवाली के आसपास ट्रांसपोर्टरों के जरिए भारी मात्रा में माल लाकर लुधियाना और फिर पूरे पंजाब में सप्लाई किया जाता है। यदि पुलिस ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदामों की गहन जांच करे तो आज भी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक डोर बरामद हो सकती है।

महिला गंभीर घायल, चेहरे पर 35 टांके

हाल ही में फुल्लांवाल रोड पर स्कूटी सवार एक महिला प्लास्टिक डोर की चपेट में आ गई, जिससे उसके चेहरे और सिर पर गंभीर कट लग गए। महिला को अस्पताल में चेहरे पर 35 और सिर पर 10 टांके लगाने पड़े।

शहरवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई नहीं की गई तो यह ‘कातिल डोर’ और भी कई जिंदगियों को लहूलुहान कर देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *