PM Modi Visit Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार सुबह हिसार पहुंचे। जहां पर उन्होंने के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का दौरा कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। सीएम नायब सैनी ने एयरपोर्ट परिसर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी ली और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। बता दें कि 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात देंगे।
4 दिन में पूरी होंगी आयोजन स्थल की तैयारियां
जानकारी के मुताबिक, अगले 4 दिनों के अंदर आयोजन स्थल की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। वहीं, एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग एरिया में पीएम मोदी की जनसभा के लिए 10 फीट ऊंचा स्टेज और वाटरप्रूफ टेंट लगाने की तैयारी हो रही है। सीएम नायब सैनी ने एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। साथ ही, पीएम मोदी की रैली स्थल का भी निरीक्षण किया।
बता दें कि इससे पहले प्रशासन के अधिकारियों ने बीते सोमवार को हिसार एयरपोर्ट का दौरा किया। इस दौरान डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि आयोजन स्थल के सभी एंट्री और एग्जिट गेट पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए।
ट्रैफिक प्लान किया जा रहा तैयार
पीएम मोदी के दौरे को लेकर उनके स्वागत की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है कि किस तरह से ट्रैफिक को सुचारू तरीके से नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा आयोजन स्थल में स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल, टेंट और अन्य सभी सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर पूरे जिले का प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है, जिससे कोई चूक न होने पाए।
परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे के दौरान पीएम मोदी यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल प्लांट की नई इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। 800 मेगावाट की क्षमता वाले थर्मल प्लांट की इस इकाई पर 7272 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके तहत 300-300 मेगावाट की दरो मौजूदा इकाइयों का भी विस्तार प्रस्तावित है। इन प्रोजेक्ट को पूरा करने की समयावधि 52 महीने तय की गई है। अधिकारियों की मानें तो इस थर्मल प्लांट के शुरू होने से हरियाणा की कुल घरेलू ऊर्जा उत्पादन में 3382 मेगावाट तक पहुंच जाएगा। पीएम मोदी के आगमन को लेकर यमुनानगर जिला प्रशासन की तैयारियों में जुटा है।