PM Modi Punjab Visit: जालंधर दौरे में पंजाब को मिलेंगी बड़ी सौगातें, जानिए क्या-क्या होगा खास

पंजाब डेस्क:
संत गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 फरवरी को पंजाब के जालंधर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राज्य को विकास से जुड़ी दो अहम सौगातें मिलने जा रही हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के अनुसार आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर ‘श्री गुरु रविदास जी एयरपोर्ट, आदमपुर’ रखा जाएगा। यह निर्णय महान संत और समाज सुधारक गुरु रविदास जी के सम्मान में लिया गया है। लंबे समय से इस नामकरण की मांग उठाई जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी हलवारा एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे। इस नए टर्मिनल के शुरू होने से क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती मिलेगी और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

PMO के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल पंजाब के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि संत गुरु रविदास जी के विचारों और सामाजिक योगदान को सम्मान देने का प्रतीक भी माना जा रहा है।

राज्य में इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *