PM मोदी इसी हफ्ते पंजाब दौरे पर: डेरा सचखंड बल्लां में टेकेंगे माथा, 2027 चुनाव से पहले दोआबा बेल्ट पर BJP की नजर
मोहाली | Punjabi Doordarshan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी हफ्ते पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं। वे 1 फरवरी को जालंधर पहुंचेंगे, जहां डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेकेंगे। इस दौरे की पुष्टि लुधियाना के पूर्व सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने की है।
रवनीत बिट्टू के अनुसार, प्रधानमंत्री 1 फरवरी को बजट सत्र के बाद शाम करीब 4 बजे पंजाब पहुंचेंगे और डेरा सचखंड बल्लां में दर्शन करेंगे।
पद्मश्री सम्मान के बाद PM का दौरा
गौरतलब है कि 25 जनवरी को डेरा सचखंड बल्लां के संत निरंजन दास जी को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया था। इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री का यह दौरा तय हुआ है, जिसे धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
2027 चुनाव से पहले दोआबा बेल्ट पर फोकस
राजनीतिक हलकों में प्रधानमंत्री के इस दौरे को पंजाब में 2027 विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रणनीतिक एंट्री के रूप में देखा जा रहा है। खास तौर पर दोआबा बेल्ट—जिसमें जालंधर, होशियारपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं—BJP के टारगेट पर मानी जा रही है।
हालांकि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने इस दौरे को सियासत से जोड़ने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि डेरा सचखंड बल्लां में गुरु साहिब के पूरे साल धार्मिक समागम होते रहते हैं और प्रधानमंत्री का यह दौरा श्रद्धा और सम्मान से जुड़ा है।
सुरक्षा और तैयारियां तेज
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और जालंधर सहित आसपास के जिलों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है।

