पटियाला:
पंजाब सरकार ने पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) के नए चेयरमैन के रूप में हरपाल जुनजाला की नियुक्ति की है। उनकी नियुक्ति के बाद पटियाला में एक भव्य ताजपोशी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल हुए।
यह नियुक्ति अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में की गई है। कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं ने हरपाल जुनजाला को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल को लेकर उम्मीदें जताईं।
समारोह में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और लालजीत भुल्लर मौजूद रहे। इसके अलावा पंजाब AAP अध्यक्ष अमन अरोड़ा और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू ने भी जुनजाला को बधाई दी। उनके परिवार के सदस्य, जिनमें उनकी बहन मनप्रीत कौर भी शामिल थीं, इस अवसर पर मौजूद रहे।
अकाली-भाजपा पर साधा निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब में नशाखोरी की समस्या की शुरुआत शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के गठबंधन शासन के दौरान हुई थी। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने के बाद नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर इस पर काफी हद तक नियंत्रण किया है।
वहीं, पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बलतेज पन्नू ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनहित में लगातार फैसले ले रही है और यदि सरकार काम कर रही है तो उसका विरोध भी होना स्वाभाविक है।
पार्टी नेताओं ने भरोसा जताया कि हरपाल जुनजाला के नेतृत्व में PRTC और अधिक सशक्त होगी और संस्था में पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ काम किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हरपाल जुनजाला, भगवान दास जनेजा के पुत्र हैं और लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े रहे हैं। उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

