पंजाबवासियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिर, राज्य भर की मंडियों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया तेजी से चल रही है और अब तक 114 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंच चुका है, जिसमें से 111 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अनाज भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीद 100 लाख मीट्रिक टन का आंकड़ा पार कर गई है और वर्तमान में सरकार द्वारा मंडियों से 103 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
किसानों को भुगतान के संबंध में उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में 22,815 करोड़ रुपये की राशि जमा करा दी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है। अब तक 6,28,674 किसान अपनी उपज मंडियों में लेकर आ चुके हैं। लिफ्टिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है तथा 47.37 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है, जोकि 72 घंटे के मापदंड के अनुसार 56.6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में कुल 2,885 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं और इनमें से 1,864 नियमित किए गए हैं जबकि 1,021 अस्थायी हैं। इस बार पैदावार बहुत अधिक हुई है, जिसके परिणामस्वरूप पंजाब में बंपर फसल हुई है। इससे 124 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी।
कटारूचक ने कहा कि वे समय-समय पर राज्य की मंडियों का दौरा करते रहे हैं और किसी भी किसान ने मंडियों की व्यवस्था के बारे में कोई शिकायत नहीं की है। इसके साथ ही गोला-बारूद, साफ-सफाई, पेयजल और लकड़ी के बक्से जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, अतिरिक्त सचिव कमल कुमार गर्ग एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. अंजुमन भास्कर उपस्थित थीं।