पंजाब विधानसभा में CM मान का केंद्र सरकार पर करारा प्रहार
Punjabi Doordarshan | चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। मनरेगा में किए गए बदलावों के खिलाफ पेश प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि कुछ नेता केवल योजना के नाम को लेकर भ्रमित हैं, जबकि वे इसके भीतर छुपी साजिशों को समझने में नाकाम हैं।
सीएम मान ने कहा कि पहले मनरेगा के तहत 100 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी थी, लेकिन अब उसे भी समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 लोगों में ही पूरा देश देख लेते हैं और उसी हिसाब से देश के फैसले लिए जा रहे हैं।
‘जी राम जी’ योजना पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा की जगह लाई गई नई योजना ‘जी राम जी’ में केंद्र सरकार ने पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पहले जहां 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी, वहीं ज़मीनी स्तर पर यह देशभर में सिर्फ करीब 7 प्रतिशत लोगों को ही मिल पा रहा था।
अब सरकार 125 दिन रोजगार की बात कर रही है, लेकिन शर्तें लगाकर इसे भी लगभग खत्म कर दिया गया है।
‘14 घंटे में पास हुआ बिल’
सीएम मान ने कहा कि मनरेगा कानून लाने से पहले देशभर में व्यापक चर्चा हुई थी, जबकि मौजूदा बिल को मात्र 14 घंटे में संसद से पास कर दिया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब इस योजना का नाम भगवान राम जी के नाम पर रख दिया गया है, जिससे आने वाले समय में भगवान राम का नाम भी घोटालों से जोड़ा जाएगा।
‘गरीबों का रोजगार छीनकर कैसे बनेगा विकसित भारत?’
मुख्यमंत्री मान ने सवाल उठाया कि गरीबों का रोजगार छीनकर विकसित भारत कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले समय में लोग भाजपा और अकाली दल के नेताओं को गांवों में घुसने नहीं देंगे।

