Punjab Assembly Session: प्रताप बाजवा के बयान से गरमाया सदन, मंत्री सौंध से हुई तीखी बहस

विधानसभा में गरमाया माहौल, बाजवा के बयान पर भड़के मंत्री सौंध

Punjabi Doordarshan | चंडीगढ़

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए गए बदलावों के विरोध में बुलाए गए पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन का माहौल उस समय पूरी तरह गरमा गया, जब नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने इस सत्र को समय और पैसे की बर्बादी करार दे दिया।

सदन में बोलते हुए बाजवा ने कहा कि मौजूदा सरकार अब तक कई विशेष सत्र बुला चुकी है, लेकिन विशेष सत्र वही होता है, जिससे कोई ठोस नतीजा निकलता हो। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे सत्र का क्या औचित्य है, जिनसे जनता को कोई लाभ न मिले।

बाजवा के बयान पर भड़के मंत्री सौंध

प्रताप बाजवा के इस बयान पर मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध भड़क उठे और उन्होंने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यदि विपक्ष को इस सत्र पर आपत्ति है, तो वे इसका बहिष्कार कर दें

इस पर बाजवा ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि वे बहिष्कार क्यों करें, क्योंकि मनरेगा योजना कांग्रेस सरकार की देन है और इस मुद्दे पर कांग्रेस की भूमिका अहम है।

‘सरकार केवल दिखावा कर रही है’ — बाजवा

प्रताप बाजवा ने आगे कहा कि केवल विशेष सत्र बुला लेने से कुछ हासिल नहीं होगा। अगर सरकार वाकई गंभीर है तो उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर धरना देना चाहिए, जिसमें कांग्रेस पूरा सहयोग देगी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सरकार का दसवां विशेष सत्र है, लेकिन न तो पहले नौ सत्रों से कोई नतीजा निकला और न ही इस सत्र से किसी ठोस परिणाम की उम्मीद है।

बाजवा ने सरकार पर पंजाब की जनता को गुमराह करने और विधानसभा को सिर्फ एक राजनीतिक मंच की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जहां केवल भाषणबाजी और झूठ फैलाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *