उधार मांगा तो दोस्त ने मार दी गोली: बटाला में खौफनाक वारदात, वीडियो सामने आते ही मचा हड़कंप

Punjabi Doordarshan | क्राइम डेस्क

उधार दिए पैसे वापस मांगने पर दोस्त ने किया खौफनाक कारनामा, गोली लगते ही उड़ गए होश

बटाला:
पंजाब के बटाला जिले के गांव गोकूवाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर दोस्त ने ही अपने दोस्त को गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसे पीड़ित की पत्नी ने मौके पर रिकॉर्ड किया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी 315 बोर की राइफल से अपने दोस्त की टांग में गोली चला देता है, जिससे उसकी टांग के परखच्चे उड़ जाते हैं। फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है। इस दौरान पीड़ित की पत्नी और ड्राइवर किसी तरह जान बचाकर वहां से भागते नजर आते हैं।

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति अमृतसर का रहने वाला बताया जा रहा है। वह अपने दोस्त से उधार दिए गए पैसे वापस लेने के लिए गोकूवाल गांव पहुंचा था। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।

गुस्से में आकर आरोपी ने गोली चला दी। फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान परमजीत सिंह संधू, निवासी गांव गोकूवाल, बटाला के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी की तलाश जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *