ड्राइविंग सीखते वक्त बेकाबू हुई कार नहर में गिरी, एक युवक की मौत, दो घायल
बठिंडा | पंजाबी दूरदर्शन
पंजाब के बठिंडा जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। ड्राइविंग सीख रहे तीन युवक उस समय गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सरहिंद कैनाल नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग सीख रहा युवक कार को तेज रफ्तार में चला रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से कार बेकाबू हो गई और सीधे नहर में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को कार से बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। घायल दोनों युवकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।

