CM Mann ने कल बुलाई पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
चंडीगढ़ | Punjabi Doordarshan
नए साल की शुरुआत के साथ ही पंजाब सरकार एक बार फिर बड़े फैसलों की तैयारी में है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 9 जनवरी को पंजाब कैबिनेट की पहली अहम बैठक बुलाने का ऐलान किया है। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे और इसमें राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री भाग लेंगे।
यह कैबिनेट मीटिंग 9 जनवरी, वीरवार को दोपहर 4 बजे, चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की जाएगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी और जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लग सकती है।
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के फैसले राज्य की नीतियों, विकास योजनाओं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर व्यापक असर डाल सकते हैं। सरकार नए साल में विकास और जनकल्याण से जुड़े एजेंडे को तेज करने के लिए इस बैठक को बेहद अहम मान रही है।
कैबिनेट मीटिंग से पहले विभिन्न विभागों ने अपने-अपने प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं, जिन पर चर्चा के बाद बड़े नीतिगत निर्णय लिए जाने की संभावना है। राज्य के राजनीतिक हलकों में इस बैठक को लेकर काफी हलचल बनी हुई है।

