अग्निवीर योजना पर CM मान का बड़ा बयान: ‘अप्रैल 2026 में 22 साल के युवा रिटायर होकर पंजाब आएंगे’

‘अप्रैल 2026 में रिटायर होकर पंजाब आएंगे 22 साल के लड़के’ — अग्निवीर योजना पर CM मान ने उठाए गंभीर सवाल

चंडीगढ़ | Punjabi Doordarshan

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की कई योजनाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा मनरेगा में किए जा रहे बदलाव मेहनतकश लोगों के लिए नुकसानदायक साबित होंगे और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पर अप्रत्यक्ष रोक लगेगी।

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि इस मुद्दे को लेकर जनवरी के दूसरे सप्ताह में पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा ताकि इस फैसले के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई जा सके।

अग्निवीर योजना पर चिंता

मुख्यमंत्री मान ने अग्निवीर योजना को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 वर्ष के युवाओं की भर्ती की जाती है और उन्हें केवल एक साल की ट्रेनिंग देकर 22 साल की उम्र में रिटायर कर दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि अग्निवीरों का पहला बैच अप्रैल 2026 में रिटायर होकर पंजाब लौटेगा, और सरकार को इन युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता है।

युवाओं की सुरक्षा और भविष्य पर सरकार की नजर

सीएम मान ने कहा कि इन युवाओं ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली है और यदि उन्हें सही दिशा न दी जाए तो असामाजिक तत्व उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए पंजाब सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है कि इन प्रशिक्षित युवाओं को पंजाब पुलिस से जोड़ा जाए, ताकि उनके अनुभव का सही उपयोग हो सके और राज्य की सुरक्षा भी मजबूत बने।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *