पंजाब जिला परिषद चुनाव: ऐतिहासिक जीत के बाद CM भगवंत मान ने तोड़ी चुप्पी, विपक्ष को दिया सख्त जवाब
पंजाब डेस्क | Punjabi Doordarshan
पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान का पहला बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान सीएम मान ने न केवल चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया दी, बल्कि विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि धुरी के धुरा ब्लॉक समिति में कांग्रेस 9 वोटों से जीती है, झुनीर में भी कांग्रेस 30 वोटों से जीत दर्ज की है, जबकि कई अन्य जिलों में कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार भी विजयी हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैलेट पेपर की ओवरप्रिंटिंग को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं।
पहली बार हुई पूरी प्रक्रिया की लाइव वीडियोग्राफी
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस बार पहली बार मतदान और मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई और इसे सभी चैनलों पर लाइव दिखाया गया। अगर किसी भी तरह की हेराफेरी होती, तो कांग्रेस इतनी बड़ी संख्या में सीटें नहीं जीतती। उन्होंने कहा कि चरणजीत चन्नी द्वारा लगाए गए आरोप राजनीतिक हताशा का परिणाम हैं।
हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा
सीएम मान ने स्वीकार किया कि आम आदमी पार्टी भी कुछ जगहों पर हारी है, लेकिन लोकतंत्र में सभी को जीतने का अधिकार है। उन्होंने जीतने वाली सभी पार्टियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता का जनादेश उन्हें सिर माथे पर स्वीकार है और जनता ने योग्य प्रतिनिधियों को चुना है।
ग्रामीण इलाकों में AAP का मजबूत आधार
सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कुल 70 प्रतिशत सीटें ग्रामीण इलाकों में आई हैं और आने वाले चुनावों में उनकी पार्टी विकास के मुद्दे पर ही जनता के बीच जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि उनकी सरकार नफरत की राजनीति नहीं बल्कि काम की राजनीति करती है।
ड्रग्स पर सरकार की सख्ती
ड्रग्स के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम मान ने कहा कि राज्य में ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ अभियान पूरी ताकत से चल रहा है और कई बड़े ड्रग तस्कर अब जेलों के पीछे पहुंच चुके हैं। उन्होंने इस मौके पर अकाली दल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अकाली दल इस चुनाव में एक भी हलका पूरी तरह नहीं जीत पाया।

