3 करोड़ पंजाबियों को नए साल की बड़ी सौगात: CM भगवंत मान ने ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ को दी मंजूरी, 10 लाख तक मुफ्त इलाज

3 करोड़ पंजाबियों को बड़ी राहत, जनवरी से लागू होगी मुख्यमंत्री सेहत योजना

Punjabi Doordarshan | जालंधर/चंडीगढ़ | 26 दिसंबर 2025

नए साल की शुरुआत से पहले पंजाब सरकार ने राज्य के करीब तीन करोड़ लोगों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए जनवरी 2026 से ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ शुरू करने की हरी झंडी दे दी है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

देश में पहली बार हर परिवार को 10 लाख का कैशलेस इलाज

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह योजना लोगों को बिना कोई पैसा खर्च किए बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य बनेगा, जहां हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज का अधिकार मिलेगा।

किन सेवाओं को मिलेगा कवर

इस योजना के तहत:

  • गंभीर बीमारियां
  • बड़ी सर्जरी
  • आईसीयू और क्रिटिकल केयर
  • जांच, दवाइयां
  • अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद का खर्च

पंजाब और चंडीगढ़ के सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में पूरी तरह कैशलेस और पेपरलेस तरीके से उपलब्ध होंगे।

सभी नागरिक होंगे पात्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले इलाज की सीमा 5 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। इस योजना में कोई आयु सीमा नहीं होगी और सरकारी कर्मचारी व पेंशनधारक भी इसके पात्र होंगे।

उन्होंने कहा कि अब पंजाब का कोई भी नागरिक आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा।

आम आदमी के लिए ऐतिहासिक फैसला

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों के जेब खर्च को कम करना और हर परिवार को मजबूत स्वास्थ्य सुरक्षा देना है। यह योजना पंजाब की स्वास्थ्य व्यवस्था में नया अध्याय लिखेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *