पंजाब में शीतलहर का कहर: बठिंडा में तापमान 0°C के करीब, अमृतसर में 4 मंजिला इमारत गिरी, चंडीगढ़ में घने कोहरे का अलर्ट

पंजाब में शीतलहर का प्रकोप, बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0°C के करीब

मोहाली/चंडीगढ़:
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का असर अब पंजाब और चंडीगढ़ में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ठंडी हवाओं के चलते पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि दिन में धूप निकली, लेकिन तेज और सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन यह अभी भी सामान्य से 3.6 डिग्री कम बना हुआ है।

अमृतसर में 4 मंजिला इमारत ढही, मंदिर को नुकसान

उधर, अमृतसर के हालगेट इलाके में शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोदाम मोहल्ला के पास स्थित वर्षों पुरानी चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। तेज आवाज के साथ इमारत गिरने से पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी। हादसे में गली में खड़ी दो मोटरसाइकिलें मलबे में दब गईं, वहीं पास स्थित भगवान वाल्मीकि जी मंदिर की बालकनी को भी नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि हाल की बारिश के कारण इमारत की नींव और कमजोर हो गई थी।

कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। वहीं गुरदासपुर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा पड़ सकता है। चंडीगढ़ में भी दिनभर कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

पश्चिमी विक्षोभ बना मौसम परिवर्तन की वजह

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, जम्मू और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार को भी कई जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *