पंजाब में फौजी का बड़ा कारनामा, पहले पत्नी और सास मरी गोली, फिर खुद को AK-47 से मारी गोली
गुरदासपुर: गुरदासपुर ज़िले में एक पूर्व फौजी द्वारा खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। उसने पहले अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार यह बड़ी घटना बीती रात गांव खुथी में हुई।
यहां पूर्व फौजी, जिसका नाम गुरप्रीत सिंह है, ने अपनी पत्नी और सास को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह सात नंबर स्कीम में जाकर छिप गया और AK-47 लेकर सीढ़ियों में बैठ गया। जब पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने खुद को भी गोली मार ली।
बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी का अपनी पत्नी और सास से अक्सर झगड़ा होता था, जिसके चलते उसने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

