गुरविंदर सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस ने एक और आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

गुरविंदर सिंह हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, जांच में सामने आए अहम खुलासे

फरीदकोट | Punjabi Doordarshan

फरीदकोट जिले के गांव सुखणवाला निवासी गुरविंदर सिंह की प्रेम संबंधों के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए एक और अहम गिरफ्तारी की है। इस संबंध में डीएसपी तरलोचन सिंह और थाना सदर प्रभारी राजेश कुमार ने मीडिया को जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब बीरिंदर कौर, निवासी फरीदकोट, को गिरफ्तार किया गया है।

अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले गुरविंदर सिंह की हत्या उसकी पत्नी रुपिंदर कौर और उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह (निवासी गांव बल्लूआणा, बठिंडा) द्वारा की गई थी। इस मामले में जांच के दौरान एक अन्य सहयोगी विशवदीप का नाम भी सामने आया था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस प्रकार इस हत्याकांड में अब तक तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा चुका है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सहेली को पहले से थी हत्या की जानकारी

जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी रुपिंदर कौर ने अपनी सहेली बीरिंदर कौर को पहले ही दे दी थी। पुलिस के अनुसार यदि बीरिंदर कौर ने समय रहते यह जानकारी पुलिस या मृतक के परिवार को दी होती, तो संभव है कि इस जघन्य अपराध को रोका जा सकता था।

जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव

डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि बीरिंदर कौर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच लगातार जारी है और यदि किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आती है, तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *