पंजाब और हरियाणा सचिवालय को उड़ाने की धमकी, चंडीगढ़ में हाई अलर्ट; ई-मेल से फैली दहशत

Punjabi Doordarshan | विशेष रिपोर्ट

चंडीगढ़:
गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पंजाब सचिवालय और मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। एहतियातन न सिर्फ पंजाब बल्कि हरियाणा सचिवालय परिसर को भी तुरंत खाली करा लिया गया। सभी अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

सूत्रों के अनुसार, यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गईं। हालात की गंभीरता को देखते हुए पूरे सचिवालय परिसर को सील कर दिया गया।

 सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई

धमकी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), CISF और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे।

  • सचिवालय के हर ब्लॉक
  • कार्यालयों
  • पार्किंग एरिया
  • और आसपास के संवेदनशील स्थानों

की गहन तलाशी ली गई। किसी भी संदिग्ध वस्तु को लेकर एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।

 ई-मेल से दी गई धमकी

जांच में सामने आया है कि धमकी जीमेल अकाउंट से भेजी गई ई-मेल के जरिए दी गई थी। मेल में खुद को खालिस्तान नेशनल आर्मी से जुड़ा बताने का दावा किया गया है। इसमें पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री को निशाना बनाने जैसी बातें लिखी गई थीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई।

 पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी चंडीगढ़ के स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई थी। उसी क्रम में यह नया मामला सामने आने से यह आशंका और गहरी हो गई है कि धमकियां योजनाबद्ध तरीके से भेजी जा रही हैं।

 हजारों लोगों की आवाजाही वाला इलाका

पंजाब सचिवालय एक अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है, जहां

  • रोज़ाना हजारों कर्मचारी
  • और पूरे पंजाब से आने वाले नागरिक
    अपने सरकारी कामों के लिए पहुंचते हैं।
    इसी वजह से प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है।

 जांच जारी

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल की तकनीकी जांच, भेजने वाले की पहचान और धमकी की सच्चाई को लेकर जांच में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता पूरी तरह बरकरार रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *