Punjab HIV Report: पंजाब में HIV के बढ़ते मामले, 6 साल में 3,247 नए मरीज, आंकड़े चौंकाने वाले

पंजाब में HIV को लेकर सामने आई रिपोर्ट, आंकड़े कर देंगे हैरान

अमृतसर | Punjabi Doordarshan
पंजाब के बॉर्डर एरिया में HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले छह वर्षों के दौरान जिले में लगभग 3,247 नए HIV पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।

सरकार द्वारा मरीजों को सुरक्षित जीवन देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। भारत सरकार और पंजाब सरकार द्वारा HIV संक्रमित मरीजों को फ्री दवा और नियमित इलाज की सुविधा दी जा रही है, साथ ही लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

कैसे फैलता है HIV

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, HIV एक वायरस है जो संक्रमित व्यक्ति को जीवनभर प्रभावित करता है। समय पर इलाज न मिलने पर यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है।
यह वायरस निम्न माध्यमों से फैलता है:

  • असुरक्षित यौन संबंध
  • गैर-कानूनी नशीली दवाओं का सेवन
  • संक्रमित सुई साझा करना
  • नियमों के विरुद्ध चढ़ाया गया खून

पिछले 5 वर्षों के आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक:

वर्ष नए HIV मरीज
2019–20 581
2020–21 329
2021–22 396
2022–23 587
2023–24 742
2024–25 689

इन आंकड़ों से साफ है कि हर साल HIV के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इलाज और सुविधाएं

जिला HIV/AIDS कंट्रोल प्रोग्राम के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर डॉ. विजय गोतवाल के अनुसार, जिले में 12 से अधिक सेंटर चलाए जा रहे हैं जहां मरीजों को मुफ्त दवा, जांच और स्क्रीनिंग की सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि HIV पॉजिटिव महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान विशेष दवा दी जाती है, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की जान सुरक्षित रखी जा सके।

TB मरीजों को ज्यादा खतरा

IMA के TB कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर डॉ. नरेश चावला ने बताया कि TB मरीजों को HIV होने का खतरा अधिक रहता है, खासकर जब मरीज समय पर दवा नहीं लेते या उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है।
इसी वजह से हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा हर TB मरीज का HIV टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाता है।

जागरूकता ही बचाव

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित व्यवहार अपनाएं, हेल्थ गाइडलाइंस का पालन करें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *