मोहाली में हाई-प्रोफाइल हत्या, पूर्व AAG की पत्नी अशोक गोयल का शव घर में मिला
Punjabi Doordarshan | पंजाब डेस्क
पंजाब के मोहाली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक हाई-प्रोफाइल इलाके में हुई हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी अशोक गोयल की उनके ही आवास में हत्या कर दी गई।
यह घटना मोहाली के फेज-5 स्थित उनके घर में सामने आई, जहां अशोक गोयल का शव मिला, जबकि घर में काम करने वाला नौकर कुर्सी से बंधा हुआ पाया गया।
सुबह नौकरानी के पहुंचने पर हुआ खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह घर पर काम करने वाली नौकरानी रोज़ की तरह काम पर पहुंची। उसने घर के भीतर का मंजर देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घर का दृश्य बेहद भयावह लगा।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर से कीमती जेवरात और नकदी गायब हैं, जिससे पुलिस लूट के बाद हत्या की आशंका जता रही है।
फोरेंसिक टीम जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने पहले पूरे घर की तलाशी ली और फिर महिला की हत्या कर दी। यह वारदात देर रात को अंजाम दी गई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।
नौकर से गहन पूछताछ
इस मामले में घर में काम करने वाले युवक नीरज (25 वर्ष) से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय वही घर में मौजूद था, इसलिए उसकी भूमिका को हर एंगल से जांचा जा रहा है। बताया गया है कि नीरज लंबे समय से गोयल परिवार के यहां कार्यरत था।
घटना के समय पति थे विदेश में
बताया जा रहा है कि वारदात के समय कृष्ण कुमार गोयल विदेश में थे और अपने परिवार से मिलने ओमान गए हुए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है और जल्द ही इस जघन्य हत्या की परतें खोली जाएंगी।

