पटियाला SSP की कथित ऑडियो पर सियासत गर्म, सुखबीर बादल ने लगाया चुनाव हाईजैक करने का आरोप

सुखबीर बादल ने शेयर की पटियाला SSP की कथित ऑडियो, पंजाब में सियासत गरमाई; लगे चुनाव हाईजैक करने के आरोप

Edited By: Rishab Chawla| Updated: 04 Dec, 2025 – 05:12 PM

पंजाब डेस्क: जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनाव की तैयारियों के बीच पंजाब की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पटियाला के SSP वरुण शर्मा की एक कथित ऑडियो क्लिप जारी करते हुए पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस ऑडियो क्लिप में, जो बादल द्वारा साझा की गई है, कथित तौर पर SSP पुलिस अधिकारियों को यह बता रहे हैं कि किस तरह विरोधी दलों के उम्मीदवारों को नामांकन भरने से रोका जाए। ऑडियो में अधिकारियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि विरोधियों को रास्ते में ही रोक लिया जाए और यदि कोई नामांकन केंद्र तक पहुँच भी जाए तो पुलिस हाथ न लगाए।

🔸 बादल बोले — सरकार चुनाव हाईजैक करने की कोशिश में

सुखबीर बादल ने इस ऑडियो को शेयर करते हुए राज्य सरकार पर जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को “हाईजैक” करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले की शिकायत राज्य चुनाव आयुक्त को भेजी है और पटियाला SSP को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है।

🔸 पुलिस और AAP का पलटवार — कहा, यह ऑडियो AI से बनाई गई

दूसरी ओर, पटियाला पुलिस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस ऑडियो क्लिप को पूरी तरह फर्जी बताया है। उनका कहना है कि यह AI द्वारा बनाई गई नकली ऑडियो है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करके जनता को गुमराह करने की साज़िश की जा रही है।

पुलिस ने साफ कहा है कि इस फर्जी ऑडियो को बनाने या फैलाने में जो भी व्यक्ति शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

🔸 चुनावी माहौल में बढ़ी गर्मी

जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनाव नजदीक आते ही यह मामला राजनीतिक टकराव का बड़ा मुद्दा बन गया है। एक तरफ़ अकाली दल जहां सरकार पर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगा रहा है, वहीं सरकार और पुलिस इसे विपक्ष का प्रोपेगैंडा बता रही है।

आगामी दिनों में यह मामला राजनीतिक बहस का प्रमुख विषय बनने वाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *