पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा: दुल्हन के माता-पिता की मौत, मौके पर लाशों से गहने-नकदी लूट कर लोगों ने की शर्मनाक हरकत

क्या हो गया पंजाब को? सड़क पर पड़ी थीं दुल्हन के मां-बाप की लाशें और लोगों ने कर दी शर्मनाक हरकत

फतेहगढ़ साहिब से सामने आई एक दर्दनाक और बेहद शर्मनाक घटना ने पूरे पंजाब की संवेदनाओं को झकझोर दिया है। लुधियाना से बेटी की शादी का समारोह खत्म कर सरहिंद लौट रहे परिवार की कार ढंडारी के पास ट्राले से टकरा गई। इस भयावह दुर्घटना में दुल्हन के माता-पिता सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों को तुरंत लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे ने जहां परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया, वहीं सबसे बड़ा सदमा उस समय लगा जब मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इंसानियत की सारी सीमाएँ लांघ दीं।

लाशों से गहने और नकदी चोरी — इंसानियत हुई शर्मसार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे कुछ लालची लोगों ने मृतकों के शरीर से गहने और कीमती सामान तक उतार लिए।
चोरी किए गए सामान में शामिल हैं:

  • करीब 15 तोला सोना
  • गले से हार
  • अंगूठियां
  • कड़े
  • एक एप्पल घड़ी
  • लगभग 3 लाख रुपये नकद
  • शादी में मिले 2 लाख रुपये के शगुन

इस अमानवीय हरकत ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या मानवीय संवेदनाएँ इतनी मर चुकी हैं कि सड़क पर पड़े मृतकों से भी कीमती सामान लूट लिया जाए?

पूरे इलाके में गुस्से का माहौल

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी निंदा हो रही है। सभी मांग कर रहे हैं कि ऐसी शर्मनाक हरकत करने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार पर अचानक आई ये दोहरी मार—एक ओर बेटी की शादी के बीच माता-पिता का निधन और दूसरी ओर मृतकों की लाशों से चोरी—ने पंजाब भर में दुख और आक्रोश दोनों को बढ़ा दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *