पंजाब में सर्दी के कारण बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, 13 जनवरी तक रहेंगे बंद सभी स्कूल
लुधियाना | Punjabi Doordarshan ब्यूरो
पंजाब में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों को 13 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर आधिकारिक घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि
“माननीय मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, राज्य में बढ़ती ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए बच्चों एवं स्कूल स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की जाती हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि अब प्रदेश के सभी स्कूल 14 जनवरी 2026 से पहले की तरह नियमित रूप से खुलेंगे।

मौसम का असर
पिछले कई दिनों से पंजाब के विभिन्न जिलों में तापमान में भारी गिरावट और घना कोहरा देखा जा रहा है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे हालात में सरकार का यह फैसला छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
अभिभावकों में खुशी
इस निर्णय के बाद अभिभावकों ने सरकार के कदम की सराहना की है और कहा है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद जरूरी था।

