Sidhu Moose Wala की मां चरण कौर ने भेजा 10 लाख का लीगल नोटिस, 15 दिन में माफी नहीं तो कानूनी कार्रवाई

 

जालंधर में पुतला जलाने के मामले ने पकड़ा तूल, सिद्धू मूसेवाला की मां का बड़ा कदम

पंजाब डेस्क | पंजाबी दूरदर्शन
दिवंगत पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala से जुड़े एक मामले ने एक बार फिर विवाद का रूप ले लिया है। जालंधर में पुतला जलाने की घटना को लेकर उनकी मां चरण कौर ने कड़ा रुख अपनाया है और क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को 10 लाख रुपये का लीगल नोटिस भेजा है।

15 दिनों में जवाब और माफी की मांग

चरण कौर की ओर से उनके वकील गुरविंदर संधू ने यह नोटिस भेजा है। नोटिस में स्पष्ट तौर पर पूछा गया है कि

  • पुतला जलाने के पीछे किसके निर्देश थे
  • इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी कौन लेता है

कमेटी को 15 दिनों के भीतर इन सवालों का लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है।

लिखित माफी और सार्वजनिक रूप से जारी करने की शर्त

लीगल नोटिस में यह भी मांग की गई है कि

  • क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी लिखित माफी जारी करे
  • यह माफीनामा अखबारों में प्रकाशित किया जाए
  • साथ ही इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सार्वजनिक किया जाए

10 लाख रुपये मुआवजे की मांग

नोटिस में चरण कौर की ओर से मानसिक पीड़ा और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने का हवाला देते हुए 10 लाख रुपये का मुआवजा मांगा गया है।

 चेतावनी: नहीं माने तो होगी कानूनी कार्रवाई

नोटिस में साफ चेतावनी दी गई है कि यदि

  • तय समय सीमा में जवाब नहीं दिया गया
  • या सार्वजनिक माफी जारी नहीं की गई

तो कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी

 

PunjabKesari

 जालंधर की घटना से शुरू हुआ विवाद

गौरतलब है कि यह पूरा विवाद जालंधर में पुतला जलाने की घटना के बाद सामने आया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा को तेज कर दिया है।

इस घटनाक्रम के बाद सिद्धू मूसेवाला के समर्थकों में रोष है, जबकि यह मामला अब कानूनी लड़ाई की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *