पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, पाक आतंकी शहजाद भट्टी का करीबी गिरफ्तार
मोहाली:
पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी शहजाद भट्टी के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रमन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो जम्मू के गंग्याल इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 बोर का अवैध पिस्टल बरामद किया है। रमन कुमार पर अवैध हथियार रखने और आतंकी गतिविधियों से जुड़े कई गंभीर आरोप हैं।
इंस्टाग्राम के जरिए हुआ संपर्क, हथियार भी कराए मुहैया
पुलिस जांच में सामने आया है कि रमन कुमार लंबे समय से आतंकी शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसके निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गंग्याल इलाके में मीट की दुकान चलाता था और स्थानीय झगड़ों में भी उसकी संलिप्तता रही है।
उसका शहजाद भट्टी से पहला संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही। भट्टी ने अपने एक ऑपरेटिव के जरिए रमन को यह पिस्तौल उपलब्ध करवाई थी। फिलहाल उसे किसी खास टारगेट की जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन आगे निर्देश मिलने वाले थे।
अंबाला पुलिस स्टेशन ब्लास्ट में भी रहा शामिल
पंजाब पुलिस के अनुसार, FIR नंबर 13 (दिनांक 10 दिसंबर 2025) के तहत आरोपी पर आर्म्स एक्ट और BNS की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रमन कुमार को इससे पहले अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जहां वह बलदेव नगर थाना परिसर में हुए कार ब्लास्ट मामले में शामिल पाया गया।
जांच में खुलासा हुआ है कि यह ब्लास्ट भी आतंकी शहजाद भट्टी के निर्देश पर किया गया था, जिसमें रमन कुमार ने हमलावरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी। अंबाला जेल से उसे प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया गया और अदालत में पेश किया गया।
पाकिस्तान से संचालित आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका
SSOC के AIG दीपक पारिख ने बताया कि रमन कुमार की गिरफ्तारी से शहजाद भट्टी के आतंकी नेटवर्क की एक अहम कड़ी टूट गई है। यह कार्रवाई पाकिस्तान से संचालित क्रॉस-बॉर्डर आतंकी मॉड्यूल के लिए बड़ा झटका है, खासकर पंजाब में उसके ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक नेटवर्क को।
उन्होंने कहा कि शहजाद भट्टी से जुड़े बाकी मॉड्यूल्स, सहयोगियों और सपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह खत्म करने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

