पंजाब के 3 शहरों को पवित्र शहर का दर्जा, राज्यपाल ने फैसले को दी मंजूरी

पंजाब के 3 शहरों के लिए बड़ा ऐलान, राज्यपाल ने दी मंजूरी

चंडीगढ़ (पंजाबी दूरदर्शन):
पंजाब के तीन प्रमुख धार्मिक शहरों को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार के निर्णय पर मुहर लगाते हुए इन शहरों को पवित्र शहर घोषित करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जिससे यह फैसला अब आधिकारिक रूप से लागू हो गया है।

जानकारी के अनुसार, नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर मान सरकार ने श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और श्री अमृतसर साहिब (चारदीवारी वाला शहर) को पवित्र शहर घोषित करने का ऐलान किया था। अब राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद इन तीनों शहरों को औपचारिक रूप से पवित्र शहर का दर्जा मिल गया है।

 

पवित्र शहर घोषित होने के बाद क्या होंगे बदलाव?

पवित्र शहर का दर्जा मिलने के बाद इन क्षेत्रों में कई अहम बदलाव किए जाएंगे, जिनमें—

  • सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा
  • भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण को बेहतर बनाया जाएगा
  • ऐतिहासिक गलियों और धार्मिक मार्गों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
  • गैर-कानूनी और अनुचित गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी

सरकार का कहना है कि इस फैसले से देश-विदेश से आने वाली संगतों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक स्थलों की गरिमा बनी रहेगी। लंबे समय से संगतों द्वारा उठाई जा रही मांग को अब पूरा कर दिया गया है, जिससे पंजाब के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *