नए विवाद में फंसे Yo Yo Honey Singh: ‘नागिन’ गाने को लेकर पंजाब DGP तक पहुंचा मामला, FIR की मांग

Punjabi Doordarshan | मनोरंजन डेस्क

नए विवाद में फंसे Yo Yo Honey Singh, ‘नागिन’ गाने पर भड़का सियासी संग्राम

जालंधर:
पंजाबी रैपर और मशहूर गायक यो यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके हाल ही में रिलीज हुए पंजाबी गाने ‘नागिन’ को लेकर जालंधर से भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इस मामले को सीधे पंजाब के डीजीपी तक पहुंचा दिया है।

जानकारी के अनुसार भाजपा पंजाब के सह-संयोजक अरविंद शर्मा ने डीजीपी पंजाब को लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा है कि ‘नागिन’ गाना अश्लील है और इसमें आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं। उन्होंने इस गाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और इसे यूट्यूब समेत सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है।

अरविंद शर्मा का आरोप है कि गाने में दिखाया गया भद्दा डांस और अश्लील प्रस्तुति पंजाबी संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ है। उनका कहना है कि मनोरंजन के नाम पर पंजाबी संगीत और पहचान को बदनाम किया जा रहा है।

उन्होंने इस मामले को जनहित से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए हनी सिंह और गाने से जुड़े सभी कलाकारों व निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल इस मामले पर हनी सिंह की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जबकि पुलिस और प्रशासन इस शिकायत पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *