पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन: चंडीगढ़ अस्पताल में ली अंतिम सांस, अंतिम संस्कार में मीडिया से बनाई दूरी

पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन, चंडीगढ़ के अस्पताल में ली अंतिम सांस

बरनाला | Punjabi Doordarshan

मशहूर पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता बूटा ढिल्लों का मंगलवार को निधन हो गया। वे करीब 65 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बूटा ढिल्लों कुछ समय से चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके निधन की खबर फैलते ही बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। अर्जन ढिल्लों अपने पिता के बेहद करीब थे और इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली है।

धार्मिक रीति-रिवाजों से हुआ अंतिम संस्कार

बूटा ढिल्लों का अंतिम संस्कार धार्मिक परंपराओं के अनुसार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में रिश्तेदार, मित्र और क्षेत्रवासी उनके घर पहुंचे। पूरे इलाके में शोक और संवेदना का माहौल देखने को मिला।

अंतिम संस्कार की रस्मों से मीडिया को दूर रखा

परिवार की ओर से इस निजी और दुखद क्षण में मीडिया से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया। अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को पूरी तरह निजी रखा गया। अर्जन ढिल्लों ने इस मौके पर कहा कि वह इस समय शांति और एकांत चाहते हैं।

पंजाबी संगीत जगत में गहरा शोक

अर्जन ढिल्लों वर्तमान समय में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और सफल कलाकारों में गिने जाते हैं। उनके गीतों में अक्सर बरनाला और भदौड़ का उल्लेख देखने को मिलता है, जिससे वे अपनी मिट्टी से गहरा जुड़ाव दिखाते हैं। उनके पिता के निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे पंजाबी संगीत जगत में शोक की लहर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *